लखीमपुर: वनकर्मियों एवं पशुचिकित्सकों की टीम नें की कॉम्बिंग, बाघ के उपस्थित की मिली सूचनाएं

लखीमपुर: मोहम्मदी रेंज के अन्तर्गत बाघ प्रभावित क्षेत्र मूड़ा अस्सी, इमलिया, अजान, मूड़ा जवाहर, घरथनियां एवं बांसगाव सहित समीपवर्ती ग्रामों में वनकर्मियों एवं पशुचिकित्सकों की टीम नें कॉम्बिंग की। कांम्बिग के दौरान कई स्थानों बाघ की उपस्थिति की सूचनाएं प्राप्त हुयी।

सूचना पर वनकर्मियों द्वारा स्थलों का निरीक्षण किया परन्तु किसी वन्यजीव के पगमार्क और उपस्थिति नहीं पायी गयी। इस मौके पर अपूर्व दीक्षित भा0व0से0 (परिविक्षाधीन) भी उपस्थित रहे। क्षेत्रीय वन अधिकारी को बाघ प्रभावित क्षेत्र में वन्यजीव एवं जनमानस की सुरक्षा हेतु नुक्कड़ों, मुख्य मार्गों एवं आबादी में होर्डिंग्स एवं पोस्टर चस्पा करने के निर्देष दिये गये हैं।

प्रभावित क्षेत्र में वन्यजीव से सुरक्षा हेतु जागरूकता अभियान आयोजित किये जा रहे हैं। खेतों में काम कर रहे किसानों को बाघ पकड़े जाने तक सावधानी बरतने के लिए अनुरोध किया गया है। वहीं रेस्क्यू टीम ने दिनांक 11.09.2024 को घटित घटना के स्थल के निकट दो अदद पिंजरा स्थापित किया है। क्षेत्र के चारों ओर कैमरे लगाये गये हैं जिस पर वनकर्मी सतत् निगरानी बनाये हुये हैं। इसके साथ ही डा0 नितेश कुमार कटियार, पशुचिकित्सक कानपुर चिड़ियाघर अपनी टीम के साथ बाघ को ट्रंक्यूलाइज करने हेतु गन्नों के खेतों में कांम्बिंग कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें