शाहजहांपुर के जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर से स्वच्छता ही सेवा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की पोषण जागरूकता रैली को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । जागरूकता रैली में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने हाथों में स्वाच्छता संबधित स्लोगन लिखे हुये बैनर पोस्टर लेकर प्रतिभाग किया।
“जनपदवासियों से साफ-सफाई एवं स्वच्छ आदते आपनाने के लिए जिलाधिकारी ने की अपील”
जिलाधिकारी ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। कार्यक्रम अन्तर्गत स्वच्छता एवं साफ-सफाई के प्रति लोगो को जागरूक करने तथा कूड़े के उचित प्रबन्धन एवं निस्तारण हेतु टीमे लगाई गयी है। जिसमें शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सूखा एवं गीला कचरा कलेक्ट करके एमआरएफ/आरआरसी सेंटरों पर ले जाकर कचरे को निस्तारण किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा (स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता) की थीम पर इस पखवाड़े के माध्यम से स्वच्छता के लिए आम नागरिकों, समुदायों, स्वैच्छिक संगठनों की सहभागिता से साफ-सफाई करायी जाएगी। जन-जागरूकता, स्वच्छता शपथ, स्वच्छता से संबंधित प्रतियोगिताएं इत्यादि विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जाएगा। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील की है कि स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें एवं अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर अभियान को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय जिला पंचायती राज अधिकारी घनश्याम सागर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों मौजूद रहे।