- संभ्रांत हस्तियों की मदद से संभालेंगे माहौल
- जोगी नवादा और जगतपुर में सांप्रदायिक सौहार्द के लिए पहल
- रास्तों और जुलूसों को लेकर होगी चर्चा
“कोई भी धार्मिक जुलूस हो या त्योहार पुराने शहर के रास्ते अक्सर सुलगना लगते हैं। हालात नियंत्रण में रहे, माहौल व जनजीवन शांत रहे। इसके लिए आईजी डॉक्टर राकेश सिंह ने अनूठी व अद्भुत पहल की है।“
बरेली। शहर में सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए आईजी रेंज डॉ. राकेश सिंह की अगुवाई में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। इस पहल के तहत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी अब हिंदू-मुस्लिम धार्मिक गुरुओं, प्रबुद्ध नागरिकों और समाज के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठकें करेंगे। इस बैठक का उद्देश्य पिछले साल कांवड़ यात्रा, मोहर्रम और हाल ही में ईद मिलादुन्नबी के दौरान रास्तों को लेकर उत्पन्न विवादों की समीक्षा करना है।
ये बैठक जोगी नवादा और जगतपुर में आयोजित की जाएंगी। जहां परंपरागत और गैर-परंपरागत रूट को लेकर तनाव पैदा हुआ था। पुलिस और प्रशासन ने सूझबूझ से स्थिति को संभाला और धरना-प्रदर्शनों के बीच शांति बनाए रखी। हालाँकि, अफवाहों के चलते शहर में दहशत का माहौल बना रहा।
आईजी के निर्देशानुसार, स्थानीय संभ्रांत नागरिकों के साथ संवाद स्थापित किया जाएगा। बैठक में जोगी नवादा, पुराना शहर, मीरा की पैठ और जगतपुर के माहौल पर चर्चा होगी, ताकि भविष्य में किसी भी तनाव की स्थिति से बचा जा सके। इस पहल का मुख्य उद्देश्य सभी समुदायों के बीच सहमति और संवाद को बढ़ावा देना है, जिससे कांवड़ यात्रा और धार्मिक जुलूसों में कोई बाधा न आए और शांति का माहौल बना रहे।
“एसएसपी को निर्देश दिए गए हैं कि वे पुलिस और प्रशासन की एक टीम बनाकर संबंधित स्थानों का निरीक्षण करें। टीम यह सुनिश्चित करेगी कि धार्मिक आयोजनों के लिए क्या रास्ते निर्धारित हैं और किन रास्तों पर विवाद उत्पन्न हो सकता है- डॉ. राकेश सिंह, आईजी रेंज, बरेली…