कानपुर: विद्यालय का वार्षिकोत्सव “विवित्सा”2024एवं पुरस्कार वितरण समारोह

कानपुर के कौशलपुरी स्थित श्री सनातन धर्म सरस्वती बालिका इण्टर कालेज में वार्षिकोत्सव” विवित्सा” 2024 का आयोजन किया गयाकार्यकम में सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं और छात्राओं ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारम्भ विशिष्ट अतिथि डा० साधना सिंह पूर्व प्राचार्या डी०जी० गर्ल्स पी०जी० कालेज, ने दीप – प्रज्जवलित कर किया ।

मुख्य अतिथि फ्रंटियर स्प्रिंग्स लि० कानपुर के एम०डी० कपिल भाटिया ने छात्राओं का मार्ग दर्शन एवं उत्साहवर्धन किया।कार्यकम की थीम “विवित्सा’ अर्थात् जानने की इच्छा थी। गणेश वन्दना, रामचरित मानस की रचना, मीरणबाई का श्री कृष्ण के प्रति अगाध प्रेम एवं भक्ति, वाल्मीकि जी की रत्नाकर डाकू से महर्षि बनने की यात्रा एवं नारी शक्ति की भावना से ओतप्रोत कार्यकमों का सफल आयोजन हुआ ।
छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया

कक्षा 10 एवं कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में कमशः 90 प्रतिशत एवं 88 प्रतिशत व इससे अधिक अंक लाने वाली छात्राओं • को कमशः 21,000 एवं 11,000 का चैक ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कक्षा 6, 7, 8, 9, एवं 11 में प्रथम आने वाली छात्राओं का भी उत्साहवर्धन व सम्मान प्रशस्तिपत्र एवं ट्रॉफी देकर किया गया ।

कार्यक्रम में प्रबन्धतंत्र, प्रधानाचार्याजी, शिक्षक, शिक्षिकाओं, ऑफिस स्टाफ, छात्राओं एवं सहायक स्टाफ का भरपूर सहयोग मिला ।प्रधानाचार्या पूजा मिश्रा ने स्वागत एवं प्रबन्धक श्री वीरेन्द्र कुमार मित्तल जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम की सफलता का श्रेय सभी के सहयोग को दिया एवं उत्साहवर्धन किया ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें