बहराइच: कैसरगंज के वक़ीलों का एसडीएम के खिलाफ तृतीय दिन भी चला प्रदर्शन

फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच। बार एसोसिएशन कैसरगंज के अधिवक्ताओं ने तृतीय दिन भी उप जिलाअधिकारी कैसरगंज आलोक प्रसाद के व्यवहार व आचरण तथा अमर्यादित भाषा के विरोध में उनके न्यायालय के सामने प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की व एसडीएम कैसरगंज आलोक प्रसाद के कोर्ट का बहिष्कार जारी रखा और अधिवक्ताओं में उनके खिलाफ़ काफी रोष व्याप्त रहा बार एसोसिएशन कैसरगंज के अध्यक्ष बृजेश प्रसाद मिश्र ने कहा की तहसील में नियुक्त अधिकारी व कर्मचारी वक़ीलों से अमर्यादित भाषा व दुर्व्यवहार करेगा तो ऐसे लोगों के खिलाफ मेरा संगठन आंदोलन आगे भी करेगा l एसडीएम कैसरगंज ने अपने व्यवहार मे सुधार नहीं लाये तो कल से प्रदर्शन बड़ा रूप लेगा l

वक़ील धरने पर भी बैठेंगे पूर्व अध्यक्ष वेद प्रकाश सिंह ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि यह एसडीएम वकीलों से अमर्यादित भाषा व दुर्व्यवहार करते हैं जब तक ये एसडीएम रहेंगे तब तक हम सभी कोर्ट का बहिस्कार करेंगे व प्रदर्शन ऐसे ही अनवरत चलता रहेगा l हम लोगों द्वारा जिलाधिकारी बहराइच, कमीशनर देवी पाटन मण्डल गोंडा व राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश शासन को पत्र भेज दिया है हम लोग आगे से धरना प्रदर्शन पर बैठेंगे।

इस प्रदर्शन में बार एसोसिएशन कैसरगंज के अध्यक्ष बृजेश प्रसाद मिश्र व महामंत्री ज्ञान बाबू वर्मा, विजय प्रताप सिंह, राज किशोर यादव, विनोद कुमार चौहान, सत्यशरण सिंह, नसीब खान, मनोज सिंह, बालक राम सरोज, दयाराम यादव, नारायण शर्मा, मनोज मिश्रा, शिशिर श्रीवास्तव सतीश यादव सहित अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें