सीतापुर: बिल्डिंग में लगी आग, रोप रेस्क्यू से बचाया

सीतापुर। राजकीय इंटर कॉलेज सीतापुर में राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज का आयोजन जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सीतापुर द्वारा किया गया। इस माँक अभ्यास के प्रथम चरण में एन0डी0आर0एफ0, एस०डी०आर०एफ० अधिकारियों व जिला प्रशासन के अधिकारियों, अग्निशमन विभाग, जिला पुलिस, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा बैठक कर इस मॉक अभ्यास की सम्पूर्ण रूप रेखा तैयार की गयी। अभ्यास के दौरान भूकंप से राजकीय इण्टर कालेज की बिल्डिंग के गिरने तथा आग लग जाने का दृश्य रखा गया, जिसमें कई लोगों के फंसे होने की सूचना थी,

प्रशासन ने सूचना देकर सर्च एवं रेस्क्यू के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम और फायर ब्रिगेड को एवं अन्य एजेंसियों को बुलाया गया। इसमें गिरे हुए भवन के भीतर पहुंच बनाने तथा लोगों को निकालने के लिए दीवार एवं क्षत को काटा गया। फिर मेडिकल टीम ने घायलों को स्थिरता प्रदान करते हुए बाहर निकाला। इसी दौरान कुछ व्यक्ति बिल्डिंग में आग लग जाने पर ऊपर वाली मंजिल पर फंस गए, जिनको फायर विभाग ने रोप रेस्क्यू के माध्यम से सुरक्षित नीचे उतारा। सभी एजेंसियों ने आपसी तालमेल एवं समन्वय से राहत एवं बचाव कार्य को पूरा किया।

यह अभ्यास उपजिलाधिकारी न्यायिक सदर अंजली सिंह की अध्यक्षता में दिशा निर्देशन में संचालित किया गया, जिसमें 22 उ०प्र० बटालियन एन०सी०सी० सीतापुर के 20 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। राजकीय इंटर कॉलेज टीम का नेतृत्व कैप्टन खान शादाब जमीर और सी0 एच0एम0 खिलाफ सिंह नेगी ने किया।

इस अवसर पर एन०सी०सी० कैडेट्स और एलुमनी कैडेट अंकुर श्रीवास्तव उपस्थित रहें। एन0डी0आर0एफ0, एस0डी0आर0एफ0 टीम के साथ अग्निशमन विभाग, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, जिला प्रशासन की टीमों द्वारा मॉक का संयुक्त अभ्यास किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य घायल व चोटिल व्यक्तियों के अमूल्य जीवन की रक्षा करना, सभी रिस्पांस एजेंसियों का रिस्पांस चेक करना व सभी स्टेक होल्डर्स के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना है।
मॉक एक्सरसाइज के दौरान डिप्टी 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें