Delhi CM Oath Ceremony: आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की ली शपथ

आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उन्होंने अरविंद केजरीवाल की जगह ली जिन्होंने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया था।आप द्वारा घोषित नए मंत्रिपरिषद में सुल्तानपुर माजरा के विधायक मुकेश अहलावत के अलावा गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज और इमरान हुसैन शामिल हैं।

आतिशी सरकार का कार्यकाल संक्षिप्त होगा क्योंकि दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। यह एक विकासशील कहानी है। सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय और कैलाश गहलोत ने मंत्री पद की शपथ ली, उन्होंने नई सरकार में अपने पद बरकरार रखे। इमरान हुसैन ने भी मंत्री पद की शपथ ली। सुल्तानपुर माजरा से विधायक मुकेश अहलावत कैबिनेट में नया चेहरा हैं।

आतिशी सरकार का कार्यकाल संक्षिप्त होगा क्योंकि दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। 43 वर्षीय आतिशी को मंगलवार को केजरीवाल द्वारा उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंपने से पहले विधायक दल का नेता चुना गया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें