लखनऊ: पहली रोटी गाय की होती है…शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वर आनंद

आज लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठा में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वर आनंद सरस्वती महाराज की प्रेस कॉन्फ्रेंस जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वर आनंद सरस्वती महाराज के गौ प्रतिष्ठान आंदोलन और गौ धवज स्थापना भारत यात्रा आयोजन किया।n

भारत में गाय की सबसे बड़ी प्रतिष्ठा है गाय का सामान हमेशा हुआ है,घर में बनने वाली पहली रोटी गाय के लिए बनती है,लेकिन अब भारत में इस पहचान को धूमिल किया जा रहा है,1857 में मंगल पांडे ने गौ रक्षा के लिए आंदोलन किया था,

गाय माता को राष्ट्र माता बनाने के लिए आजादी से पहले गो भक्तों ने मन बना दिया था.कांग्रेस का चुनाव निशान पहले दो बैलों की जोड़ी था और बाद में दूध पीता बछड़ा था इसलिए लोगों ने उनको वोट दिया।लेकिन इन्होंने गौ रक्षा के लिए कुछ नहीं किया।जिन हिंदुओं का वोट ले रहे हैं उन्हीं के साथ धोखा किया जा रहा है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें