बिहार से एक अजीबों -गरीब मामला सामने आया है दरअसल यह घटना नालंदा जिले के बिहारशरीफ सदर के एक सरकारी अस्पताल की है, जहाँ एक शख्स को मरा हुआ समझकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा था, लेकिन अचानक वह उठकर बैठ गया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, उस व्यक्ति को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था और चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। जब उसे पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा रहा था, तभी उसने अचानक से हरकत की और बैठ गया, जिससे वहाँ मौजूद सभी लोग हैरान रह गए।
यह घटना चिकित्सा व्यवस्था में लापरवाही को उजागर करती है, जहाँ बिना सही तरीके से जाँच किए मरीज को मृत घोषित कर दिया गया। हालांकि, यह व्यक्ति जीवित था, और इसे समय पर सही चिकित्सा सहायता मिलने से उसकी जान बचाई जा सकती थी। इस तरह की घटनाएं लोगों के मन में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गंभीर सवाल उठाती हैं।