बरेली: डिंगगांव में सड़क पर जलभराव, प्राथमिक विद्यालय के बच्चों में बीमारी फैलने की आशंका

आंवला, बरेली। तहसील क्षेत्र के गांव पंचायत बिलौरी में सरकारी स्कूल के पास हमेशा नाली के गंदे पानी की वजह से जलभराव रहता है। जिसका लोगों ने विरोध किया और एसडीएम आंवला को एक शिकायती पत्र देकर साफ सफाई की मांग की है। गांव में लगभग 20 मीटर की दूरी में ये गंदा पानी फैला रहता है।

पानी के कारण सड़क से निकलने वालों को परेशानी होती है। पानी रूकने की समस्या का असली कारण नाली का न होना है। साफ सफाई नहीं होने की वजह से ये समस्या ग्रामीणों के सामने उत्पन्न हुई है। आवागमन भी प्रभावित हो रहा है। इसके नजदीकी ही गांव का प्राथमिक विद्यालय भी है। पानी गांव में तालाब की तरह भर गया है। 

इस जलभराव की वजह से किसी भी भीषण बीमारी का शिकार बच्चे हो सकते हैं। पिछले दिनों गांव में ही नौ, वायरल बुखार से ग्रस्त मरीज मिले थे। जिससे गांव के लोगों में दहशत बनीं हुई है। ग्रामीणों ने बीमारियों के फैलाने की आशंका जताई है। गांव के ही मुरारीलाल भूरे सिंह, रजनेश कुमार, दानवीर, धारासिंह, अवलेश, नन्हें, रामपाल गजेन्द्र, हरिओम आदि लोगों ने एसडीएम से शिकायत कर साफ सफाई की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें