शाहजहांपुर: व्यापारियों के हंगामे के चलते लोक निर्माण विभाग की टीम एवं तहसीलदार नगर प्रशासन को बिना अतिक्रमण हटाये ही बैरंग वापस होना पड़ा । नगर पंचायत अध्यक्ष पुत्र एवं शहजाद अहमद खान ने कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पीपरोला में 45 और काँट में 60 फिट खाली करने की कार्रवाई सौतेला व्यवहार किया जा रहा है । वह व्यापारियों के साथ गलत नहीं होने देंगे। शाहजहांपुर फर्रुखाबाद हाईवे पर बरेली मोड़ से जलालाबाद के याकूबपुर तिराहा तक बन रहे फोरलेन के निर्माण में नगर पंचायत कांट में आ रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए बुधवार को लोक निर्माण विभाग की टीम नगर पंचायत एवं प्रभारी तहसीलदार द्वारा नगर पंचायत में वार्ता की गई।
जिसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए नगर पंचायत द्वारा बनवाए गए उद्यान को हटाने का कार्य शुरू किया गया । इसी दौरान चेयरमैन पुत्र एवं शहजाद अहमद खान पहुंच गए उनके साथ व्यापारियों का बड़ी भीड़ भी पहुंची जो कह रहे थे पिपरौला में 45 फीट पर नाला बनाया गया जबकि कांट नगर पंचायत में 60 फीट विभाग द्वारा खाली करने की बात की जा रही है जो व्यापारियों के साथ अन्याय है। यह अन्याय किसी हालत में होने नहीं देंगे।
इस दौरान व्यापारियों के दबाव के चलते कार्रवाई रोक दी गई। वहीं महुआ तिराहा के सामने एक मार्केट के सामने रखे खोखा आदि जब हटाने की कार्रवाई शुरू हुई तो शहजाद अहमद खान एवं भारी भीड़ वहां पर एकत्र हो गए। इस मौके पर पुलिस एवं लोक निर्माण विभाग के और अभियंता भी मौके पर थे। काफी समय तक जद्दो जहद हुई इसमें भी शहजाद अहमद खान का कहना था कि पीपरोला में जितना आपने खाली कराया है।
उतना ही कांट नगर पंचायत क्षेत्र में खाली होना चाहिए। इस दौरान भारी भीड़ के दबाव के चलते जेसीबी रोक दी गई। तहसीलदार नायब तहसीलदार प्रभारी तहसीलदार आशीष सक्सेना ने बताया कि जिलाधिकारी से वार्ता करने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी । वहीं इस संबंध में पीडब्ल्यूडी विभाग के अधीक्षण अभियंता सेनानी रतन सिंह ने बताया कि कार्रवाई चल रही है। दुकानदार अपना स्वयं उत्कर्म हटा रहे हैं । इस दौरान अधिशासी अधिकारी नूरजहां नायब तहसीलदार प्रभारी तहसीलदार आशीष सक्सेना अवर अभियंता जोगेंद्र गंगवार राम अवतार कुलदीप सोलंकी अहमद मोबिन प्रभारी निरीक्षक अश्विनी कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।