बहराइच: प्रोजेक्ट अलंकार की समीक्षा के लिए डीएम की अध्यक्षता में बैठक

बहराइच। माध्यमिक शिक्षा विभाग अन्तर्गत संचालित प्रोजेक्ट अलंकार योजना की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने अशासकीय माध्यमिक  विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया कि संस्था के अंश हेतु जनप्रतिनिधियों तथा क्षेत्र के गणमान्य व प्रतिष्ठित व्यक्तियों से भी सहयोग लेकर 30 सितम्बर तक प्रस्ताव उपलब्ध करा दिये जाये ताकि निर्धारित समय में शासन को प्रस्ताव भेज दिया जाय। डीएम ने निर्देश दिया जिन शिक्षण संस्थाओं को बजट प्राप्त हो जाय वे तत्काल कार्य प्रारम्भ करा दें।

डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि योजनान्तर्गत कराये जा रहे कार्यों को शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार पूर्ण कराये जाने हेतु व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर शिक्षण संस्थाओं, कार्यदायी संस्थाओं, उप समिति के सदस्यों व सम्बन्धित अधिकारियों को जोड़ ले ताकि डे-बाई-डे कार्य की समीक्षा भी होती रहे। डीएम ने निर्देश दिया कि ऐसे शासकीय विद्यालय जहां पर किन्ही कारणों से कार्य प्रभावित हो रहा है ऐसे विद्यालयों में योजनान्तर्गत गठित उप समिति के सदस्यों से भ्रमण करा कर आ रही बाधा को दूर कराया जाय।   

इस अवसर तारा गर्ल्स इण्टर कालेज की प्रबन्धक एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, महाराज सिंह इण्टर कालेज के प्रबन्धक श्यामकरन टेकड़ीवाल, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार, अधि.अभि. लो.नि.वि. प्रदीप कुमार, सिडको के घनश्याम बिरला सहित अन्य अधिकारी व सम्बन्धित विद्यालयों के प्रधानाचार्य मौजूद रहे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें