बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनसुनवाई पोर्टल को ठीक से संचालित करने के लिए बरेली परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक डा. राकेश सिंह ने समीक्षा की तथा जरूरी निर्देश दिए। यह भी कहा कि शिकायतों की मौके पर जांच हो तथा गुणवत्ता के साथ निस्तारण हो।
आईजी डा. राकेश सिंह ने परिक्षेत्रीय कार्यालय में बरेली, बदायूं, पीलीभीत व शाहजहांपुर के आईजीआरएस प्रभारियों व कर्मचारियों के साथ समीक्षा की। उन्होंने शिकायतों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। यह भी कहा कि आवेदक के प्रार्थना पत्र के निस्तारण के सम्बंध में मौके पर जाकर जांच की जाये।
आवेदक अगर फीडबैक से असंतुष्ट है तब प्रकरण में दोबारा से जांच कराई जाये तथा जो भी कार्रवाई हो उसकी जानकारी आवेदक को भी दी जाये। आईजी डॉ. राकेश सिंह ने सभी जिलों के प्रभारियों को शासन से प्राप्त होने वाले निर्देशों के संबंध में अपने अपने जिलों में गोष्ठियां करने को निर्देशित किया तथा कहा कि अभियान चलाकर लम्बित मामलों को निपटाया जाये। समीक्षा व गोष्ठी में सभी जिलों के आईजीआरएस प्रभारी व अन्य जिम्मेदार कर्मचारी मौजूद रहे।