बरेली। जद्दोजहद के बाद वर्षों पुरानी श्री बाबा बनखंडी नाथ मंदिर की रामलीला का मंचन गुरुवार को गणेश पूजन के साथ हुआ। इसी क्रम में महारानी लक्ष्मीबाई रामलीला समिति के बैनर तले 457 वी रामलीला का मंचन गणेश पूजन के साथ आज होगा। जोगी नवादा स्थित बाबा बनखंडी नाथ मंदिर के पास होने वाली रामलीला और दशहरा मेला पर नगर निगम द्वारा रोक लगा दी थी।
क्षेत्र वासियों ने धरना प्रदर्शन किया जिसके परिणाम स्वरूप जिला प्रशासन ने रामलीला करने पर रोक हटा ली। रामलीला स्थल पर मेला समिति के संयोजक गिरधारी लाल साहू, अध्यक्ष सुरेश चंद्र राठौर, संरक्षक हरिओम राठौर के साथ ही साधु संतों की उपस्थिति में गणेश पूजन किया गया। इस अवसर पर सुनील दत्त शर्मा, सत्येंद्र राठौर, लक्ष्मी नारायण, राठौर मुन्नालाल, डॉक्टर बनवारी लाल शर्मा, अभिषेक गुप्ता, राहुल राठौर सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी पूजन में शामिल रहे।
महारानी लक्ष्मी बाई रामलीला का शुभारंभ आज:
शहर के चौधरी मोहल्ला स्थित महारानी लक्ष्मीबाई रामलीला समिति के अध्यक्ष रामगोपाल मिश्रा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए जानकारी कि शुक्रवार को गणेश पूजन के साथ रामलीला और दशहरा मेला का शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया बिहार और अयोध्या धाम से आए कलाकार तुलसीकृत रामायण पर आधारित रामलीला का प्रदर्शन करेंगे।
शुक्रवार को प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री डॉ अरुण कुमार गणेश पूजन में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। पत्रकार वार्ता में हरीश शुक्ला, घनश्याम मिश्रा, प्रदीप नारायण बाजपेई, शिवनारायण दीक्षित, श्रेयांश बाजपेई, धीरेंद्र शुक्ला, आदित्य नारायण मिश्रा, बृजेश प्रताप सिंह, कृष्ण चंद्र दीक्षित, अभिषेक मिश्रा, यश चौधरी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद मौजूद रहे।