मिहींपुरवा/बहराइच l कतर्निया घाट वन जीव प्रभाग के मुर्तिहा रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत हरखापुर निवासी मधुसूदन पुत्र रामकुमार उम्र 39 वर्ष अपने खेत में लौकी तोड़ने गए थे कि पहले से ही गन्ने के खेत में छुपे तेंदुए ने उन पर आक्रमण कर दिया जिससे वह शोर मचते हुवे तेंदुए से भिड़ गए तथा आसपास कार्य कर रहे उनके माता-पिता ने दौड़कर हाका लगाया तेंदुआ मधुसूदन के दोनों हाथों पर हमला कर घायल कर दिया था तथा शोर शराबे पर छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया तत्काल लोगों ने उन्हें सीएससी मोतीपुर पहुंचाया।
जहां उनका उपचार किया गया मूर्तिहा रेंज अधिकारी रत्नेश कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मधुसूदन के परिवार जनों को₹ 5000 सहायता हेतु उन्हें प्रदान की । वही देर रात 12:00 बजे के पास सुजौली रेंज अंतर्गत ग्राम अयोध्यापुरवा में साहिब बानो पुत्री वसीम खान घर पर सो रही थी की तेंदुए ने उसके गर्दन पर आक्रमण कर दिया उसके शोर को सुनकर बगल में ही माता-पिता ने दौड़कर उसे बचाया तथा तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी l वन दरोगा राघवेंद्र कुमार, विकास राजपूत, हीरालाल, मोहम्मद उमर, बेफाई तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे तथा लोगों को जागरूक किया इस दौरान बालिका को सुजौली सीएससी पहुंचाया गया जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया तथा उसे सीएचसी मोतीपुर भेज दिया गया l
जहां गर्दन पर चोट कटे होने के कारण हालत गंभीर होने पर उसे मोतीपुर से मेडिकल कॉलेज बहराइच भेज दिया गया l बहराइच में इलाज के बाद हालत में सुधार न होने पर उसे मेडिकल कॉलेज लखनऊ भेज दिया गया डीएफओ बी शंकर प्रसाद ने दोनों घटना की पुष्टि करते हुए बताया है की घटना घटी है हरखापुर के मधुसूदन को इलाज हेतु ₹ 5000 दे दिया गया है।
वहीं बालिका के परिवार जनों के घर पर उपस्थित न रहने पर उन्हें अभी सहायता नहीं दिया गया है परंतु उनके घर भिजवा दिया जाएगा डीएफओ ने बताया कि अब बालिका की हालत में सुधार है जल्द ही वह स्वस्थ हो जाएगी डीएफओ ने बताया कि जंगल से सटे ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा गया है इस वक्त गन्ना का खेत जानवरों के छुपाने के लिए कारगर है l इस घटना से लगातार क्षेत्र में जंगली जानवरों से लोगों का भय बना हुआ है इस पूरे घटनाक्रम में कहीं भी रेंज अधिकारी सुजौली की भूमिका दिखाई नहीं पड़ी तथा ना ही उनसे कोई संपर्क हो पाया।