बिसवां-सीतापुर। क्षय रोग को मिटाने के लिए सरकार की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवां के चिकित्सकों ने 50 क्षय रोगियों को गोद लेकर उन्हें पूरी तरह स्वस्थ करने की पहल की है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ अमित कपूर ने क्षय रोग को समाप्त करने के लिए समाजसेवियों,सभी विभागों के सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों से क्षय रोगियों को गोद लेकर क्षय रोग को मिटाने के अभियान में साथ आने की अपील करते हुए क्षय रोग को समूल रूप से मिटाने में सहयोग करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर सीएचसी बिसवां के चिकित्सक डॉ कामरान,डॉ सुमित मेहरोत्रा,डॉ विपिन वर्मा,डॉ जगदीश शरण, डॉ अशोक यादव, डॉ अनुज श्रीवास्तव ने 50 क्षय रोगियों को गोद लिया। इन सभी क्षय रोगियों को दवाओं के साथ जरूरी पोषाहार की किट दी गई।
इनसेट- क्षय रोगियों को वितरित की गई पोषण पोटली
सांडा: स्वास्थ्यकर्मियों ने 70 क्षय रोगियों को गोद लेकर पोषण पोटली का वितरण किया। मंगलवार को सीएचसी सांडा में रास्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 70 क्षय रोगियों को पोषण पोटली वितरित की गई। पोटली में प्रोटीन पाउडर, सोयावीन, चना, मूंगफली, लाई, इलाइची दाना सामग्री दी गई। क्षय रोगियों के लिए जितनी आवश्यक उनकी दवा है ठीक उसी तरह सही पोषण उन्हें बीमारी से उबरने में मदद करता है।
यह बाते सीएचसी अधीक्षक सांडा डा. अनिल कुमार सचान ने अस्पताल में पोषण पोटली प्रदान करते हुए कही साथ ही क्षय रोगी की पहचान और उपचार के विषय में जानकारी दी। इस अवसर पर एसटीएस सत्य प्रकाश, डा. पीसी यादव, डा. सुनील यादव, डा. मल्लिका किशोर, बीपीएम आदित्य भारती, लेखा प्रबंधक विवेक कुमार वर्मा, फार्मासिस्ट सतीश कुमार सिंह, तिलकराम वर्मा, अजेंद्र कुमार, सर्वेश कुमार, एआरओ तूलिका, दिवाकर सिंह आदि स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।