शाहजहांपुर/ मंगलवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर विकास भवन सभागार में वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक राजेश एस, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिंह एवं समाज कल्याण अधिकारी राजेश शर्मा ने वरिष्ठ नागरिकों को प्रशस्ति पत्र देकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी ने वरिष्ठ नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोई भी समस्या होने पर कार्यालय में आकर मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि आप सबके पास बहुत बड़ा अनुभव है आने वाली पीढ़ी से साझा करें। उन्होने प्रत्येक सभी से पीपल, बरगद एवं पकड़ का एक-एक पेड़ लगाने की अपील की। जिलाधिकारी ने कहा हर घर सब्जी अभियान तहत विशेष मोहल्ले का चयन करके गमलों अथवा छतो पर सब्जी उगाने के लिये एक कार्याशाला आयोजित करायी जाएगी
जिससे लोग घरो में सब्जी उगा सकेगें। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक इच्छा अनुसार स्कूलों में जाकर बच्चों को पढ़ाएं तथा अपना अनुभव भी बच्चों के साथ साझा कर सकते है। उन्होंने बताया कि जनपद में एक किस्सा कहानी पार्क का भी निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि किस्सा कहानी घरेलू नुक्से के संबंध में सभी जनपद के वरिष्ठ नागरिकों से जानकारी लेकर पुस्तक का प्रकाशन भी कराया जाएगा जिसे जनपद की वेबसाइट भी अपलोड किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक ने वरिष्ठ नागरिकों से कहा कि आजकल साइबर अपराध के शिकार बहुत लोग हो रहे हैं, सावधानी से डिजिटल लेनदेन करें। उन्होंने कहा कि कोई भी ओटीपी, आधार नंबर आदि मांगे तो उसे ना दें। उन्होंने कहा कहीं भी अंगूठा लगाना हो तो बड़ा सोच समझ कर लगाए। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में सवेरा स्कीम चल रही है उसमें अपना नाम पंजीकृत कर दें जिससे पुलिस आपसे संपर्क करती रहेगी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े और उनकी मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस आपकी सेवा में हमेशा तात्पर्य है।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए शहीद पार्क में विभिन्न गतिविधियां करने के लिए एक विशेष स्थान बनाया जाएगा इसमें सभी लोग आपस में बैठकर संवाद करें। उन्होंने कहा कि आपस में संवाद करने से बहुत सी समस्याओं का समाधान हो जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ ले तथा समाज के लोगों को भी लाभान्वित कराए।