लखीमपुर: दिव्यांग बच्चों को दी गई जानकारियां 

गोला गोकर्णनाथ खीरी। ब्लाक संसाधन केंद्र कुम्भी कंजा पर खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीराम की अध्यक्षता में दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों की परामर्श गोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिसमें रिसोर्स पर्सन अताउल्लाह खान सहायक अध्यापक बेलहरी, मुफ्फत लाल भारती सहायक अध्यापक बघमरा, विशेष शिक्षक प्रेमपाल गंगवार, जगतपाल,  सुमनलता  और ओमप्रकाश ने दिव्यांग बच्चों की शिक्षा एवं मिलने वाली सुविधाओं उपकरण ट्राई साइकिल,व्हील चेयर,कैलीपर, श्रवण यंत्र,सीपी चेयर, स्टाइपेंड एलाउंस, एस्कार्ट एलाउंस दिव्यांग प्रमाण पत्र के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।गोष्ठी में सरफुद्दीन, गंगादेवी, मानू, फूल सिंह,पवन कुमार, राजेश कुमार, रामश्री, अंजू गुप्ता, सुशील कुमार सहित 50 अभिभावकों ने सहभागिता की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें