छावनी, बस्ती । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।इस दौरान जहां ध्वजारोहण के बाद लोगों ने दोनों महापुरुषों को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया वहीं लोगों ने अपने संबोधन में दोनों महापुरुषों के जीवन आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
इसी में प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे द्वारा थाने के अधिकारी कर्मचारीगण, पीआरवी कर्मचारीगण , ग्राम प्रहरी व गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया ।सभी लोगों ने राष्ट्रगान गाया तथा सलामी दी गई ,इस दौरान थानाध्यक्ष ने मौजूद कर्मचारियों को राष्ट्र की सेवा और कर्तव्य के प्रति शपथ ग्रहण कराया ।
तत्पश्चात प्रभारी निरीक्षक द्वारा मय अधिकारी कर्मचारीगण राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया ।प्रभारी निरीक्षक द्वारा राष्ट्रपिता और लाल बहादुर शास्त्री द्वारा देश हित में किए सराहनीय योगदान को याद करते हुए उनके द्वारा दिए गए नारों का जयघोष किया ।सभी लोगों ने दोनों महापुरुषों के जीवन आदर्शों को आत्मसात करने की वचनबद्धता दोहराई।