सीतापुर: 10 ग्राम पंचायतों को टी0बी0 मुक्त ग्राम पंचायत किया गया घोषित

सीतापुर। जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया है कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत पंचायतीराज संस्थाओं को टी0बी0 संबंधी समस्याओं के लिए आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाते हुए पंचायतों में जनजागरूकता को बढ़ाने व टी0बी0 उन्मूलन के लिए स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न करने के उद्देश्य से जनपद में टी0बी0 मुक्त ग्राम पंचायत घोषित किये जाने के लिए प्रक्रिया चल रही है।

इसी के क्रम में वर्ष-2023 में पीतपुर (हरगाँव), चौड़िया (कसमण्डा), सिपा एवं परसेहरा कला (खैराबाद), नबीगंज (महमूदाबाद), दिल्ली आगरा एवं कंडारी (पहला), उमरिया खानपुर (परसेण्डी), सरैंया मसूदपुर (रामपुर मथुरा), पचदेवरा (सकरन) कुल 10 ग्रामपंचायतों को टी0बी0 मुक्त ग्राम पंचायत घोषित किया गया है।

इन टी0बी0 मुक्त ग्राम पंचायतों के प्रधानगणों को महात्मा गाँधी की जयन्ती के पर जिलाधिकारी अभिषेक आनंद द्वारा महात्मा गाँधी की कांस्य रंग की मूर्ति एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा समस्त प्रधानगणों को अपनी अपनी ग्राम पंचायतों को टी0बी0 मुक्त कराने के लिए प्रयास करने तथा जो भी टी0बी0 मरीज हैं उनकी देखरेख व उनके उपचार की जानकारी लेते रहने तथा अपने ग्राम में स्वच्छता एवं पोषण की व्यवस्था कराने की आहवान किया गया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरपाल सिंह द्वारा समस्त प्रधानों से टी0बी0 संबंधी बीमारी के लक्षणों वाले व्यक्तियों को टी0बी0 की जांच कराने के लिए प्रेरित करने तथा उन्हे सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली समस्त सुविधाओं की जानकारी देने में सहयोग प्रदान करने की अपील की। इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला क्षय रोग अधिकारी एवं राज्य स्तर से नामित प्रतिनिधि श्री भरत शेट्टी, टीम लीड एस0टी0एस0यू0 उपस्थिति रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें