सीतापुर। शारदीय नवरात्र, विजयदशमी/दशहरा आदि त्यौहरों को शान्तिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों एवं आयोजकों को निर्देश दिये कि नियमों का पालन सुनिश्चित करते हुये शान्तिपूर्ण एवं सकुशल आयोजन सम्पन्न कराये जायें। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाये।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि आयोजकों द्वारा अवगत करायी गयी समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें। दुर्गा पूजा पण्डाल से संबंधित कार्यक्रम के आयोजकों को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि पण्डाल अच्छी गुणत्ता का लगाया जाये तथा मंच की मजबूती का विशेष ध्यान रखा जाये। आयोजन स्थल पर विद्युत सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित किये जायें तथा संबंधित अधिकारी समस्त आयोजन स्थलों पर जांच अवश्य कर लें।
मस्त आयोजक निर्धारित प्रारूप पर अनुमति अवश्य प्राप्त कर लें। आयोजन स्थल पर अग्निशमन यंत्र, सी0सी0टी0वी0 कैमरा आदि का पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित किया जाये। किसी भी दशा में किसी आयोजन से कोई मार्ग अवरूद्ध न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाये। रावण दहन से संबंधित आयोजन में पुतलों की ऊंचाई से पांच फीट अधिक क्षेत्र चिन्हित करते हुये इसकी बैरीकेटिंग करायी जाये। पुतलों की ऊंचाई निर्धारित मानक से अधिक न की जाये। रावण दहन स्थलों पर अग्नि से सुरक्षा हेतु उचित प्रबंध किये जायें।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु स्थान चिन्हित करते हुये पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित किये जायें। विसर्जन हेतु निर्देशों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी आयोजन स्थलों का भ्रमण अवश्य करें। उन्होंने कहा कि किसी नयी परम्परा की शुरुआत न की जाये तथा समस्त आयोजन सक्षम स्तर से अनुमति प्राप्त कर ही किये जायें। उन्होंने सभी को आश्वस्त करते हुये कहा कि प्रशासन की ओर से हर सम्भव सहयोग प्रदान किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी एवं नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये कि विशेष अभियान चलाते हुये देवी मन्दिरों के आस-पास सफाई-व्यवस्था, पेयजल आदि की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध करायें। मेला एवं भीड़-भाड़ वाले स्थलों के पास मोबाइल टायलेट का प्रबंध भी कराया जाये। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विशेष अभियान चलाकर अधोमानक खाद्य सामग्री बनाने एवं बेचने वालों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करें। ग्राम पंचायतों में लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरे क्रियाशील रहें, यह सुनिश्चित किये जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने आयोजकों को नियमों एवं प्राविधानों के विषय में जानकारी देते हुये कहा कि समस्त आयोजन सकुशल एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जायें। किसी भी विषय में स्वयं कानून अपने हाथ में न लें, अपितु तत्काल पुलिस/प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित करें। उन्होंने चेतावनी देते हुये कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों अथवा गड़बड़ी फैलाने का प्रयास करने वालों को चिन्हित करते हुये कठोर कार्यवाही की जायेगी। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक डा0 प्रवीण रंजन सहित समस्त उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी तथा विभिन्न नौदुर्गा/रावण दहन से संबंधित कार्यक्रमों के आयोजक उपस्थित रहे।