फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच l दुर्गा पूजा व दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए एसडीएम आलोक प्रसाद व पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सिंह ने क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। तथा स्थापित की गई मूर्तियों के पदाधिकारी से मिलकर वहां की स्थिति को भी जाना। एसडीएम आलोक प्रसाद ने कैसरगंज,सोनारी,बदरौली, चक पिहानी आदि जगहों का भ्रमण कर सभी लोगों से पर्व को आपसी सौहार्द व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की।
उन्होंने दुर्गा पूजा समितियां के सदस्यों से मिलकर वहां की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया तथा किसी भी समस्या का तत्काल निराकरण किए जाने का आश्वासन भी दिया। पुलिस क्षेत्राधिकार अनिल कुमार सिंह ने बताया कि दुर्गा पूजा व दशहरा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके इसके लिए सारी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। पुलिस की टीम भी लगाई गई है।
रात्रि की ग्रस्त बढ़ा दी गई है तथा किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना घटित होने पाए इसके लिए सभी प्रकार की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है ।उन्होंने दुर्गा पूजा समितियां से अपील की यदि उन्हें किसी प्रकार की समस्या आ रही हो तो वह तत्काल अवगत कराये उसका निराकरण कराया जाएगा । उन्होंने रामलीला संपन्न करने वाली समितियां से भी बातचीत कर उसे सकुशल संपन्न करने के लिए निर्देशित किया है। इस मौके पर उनके साथ प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह, नायब तहसीलदार, सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।