Israel-Iran War: अब इजरायल ने हिजबुल्लाह के नए चीफ सैफुद्दीन को मार गिराया, मीटिंग के दौरान…

नई दिल्ली। ईरान और इजरायल के बीच का तनाव थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसी बीच इसरायल की मीडिया की तरफ से एक बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया के मुताबिक, हिज्बुल्लाह का नया चीफ और हसन नसरल्लाह का भाई हाशेम सैफुद्दीन मारा जा चुका है। बताया जा रहा है कि इजरायल ने हिजबुल्लाह के बड़े नेताओं की जारी मीटिंग के दौरान अटैक किया। हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है।   https://twitter.com/khaledmahmoued1/status/1841962165730996377?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1841962165730996377%7Ctwgr%5Ea6054061af907f58ef805108f99da5a6fecc1b70%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bhaskarhindi.com%2Finternational%2Fhezbollah-new-chief-saifuddin-killed-during-meeting-israel-iran-war-hassan-nasrallah-brother-dead-1069608