दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को 6 फ्लैगस्टाफ रोड स्थित अपना आवास खाली कर दिया और अपने परिवार के साथ 5 फिरोजशाह रोड स्थित आप सदस्य अशोक मित्तल के आधिकारिक आवास में चले गए।
पिछले महीने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले केजरीवाल ने कहा कि फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनावों में दिल्ली के मतदाताओं से “ईमानदारी का प्रमाण पत्र” मिलने के बाद ही वह पद पर लौटेंगे। उन्होंने नवरात्रि के शुभ अवसर पर अपना आधिकारिक आवास छोड़ने की योजना बनाई थी। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल फिरोजशाह रोड स्थित बंगले में शिफ्ट होने वाले हैं, जो पंजाब से पार्टी के राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल का है।