बरेली : रामगिरी महाराज के बाद महंत यति नरसिंहानंद गिरि मुस्लिम समाज में चर्चा का विषय बने हुए उन्होंने मोहम्मद साहब को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। जिसको लेकर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादे मुस्लिमीन ने महंत यति नरसिंहानंद गिरि के खिलाफ
एसएसपी को एक शिकायती पत्र दिया।
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादे मुस्लिमीन के जिला अध्यक्ष मोहम्मद असलम एडवोकेट ने कहा कि महाराष्ट्र के रामगिरी महाराज के बाद यति नरसिंहानंद गिरि का गाजियाबाद के डसना के एक मंदिर का वीडियो वायरल हुआ जिसमें उन्होंने मुस्लिम धर्म के प्रवर्तक पैगंबर मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इसके अलावा मुसलमानों की पवित्र किताब कुरान के खिलाफ भी अभद्र शब्द कहें। जिससे दूसरे समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई। वहीं उन्होंने मांग की आरोपी यति नरसिंहानंद गिरि के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने पर मुकदमा पंजीकृत किया जाए और उन पर जल्द से जल्द कार्रवाई अमल में लाई जाए।