शाहजहांपुर के पुलिस कप्तान राजेश एस के निर्देश पर चलाए गए अभियान के तहत कांट कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार का जेल भेज दिया है। शुक्रवार को थाना क्षेत्रीय ग्राम रसगुपापुर बहादुरपुर निवासी रामौतार पुत्र सियाराम ने थाना काँट में तहरीर देते हुए बताया था
कि उसके खेत में रखा बैटरी को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया है। प्रभारी निरीक्षक अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि रामौतार की तहरीर पर कल ही मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था और इसकी विवेचना उप निरीक्षक पंकज कुमार को दी गई थी।
टीम ने खुलासे के लिए चेकिंग अभियान चलाया तभी मुखविर की सूचना पर कमलनयनपुर तिराहे पर बाइक पर रखकर बैट्री बेचने जा रहे वाइक सबार संदीप(19)पुत्र पप्पू एवम हरपाल पुत्र सर्वेश (22) को मय बैटरी पुलिस ने पकड़ लिया । बाइक सवार बाइक के भी कागज नहीं दिखा सके। जिससे उसे भी सीज कर दिया गया। दोनों आरोपियों को संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।