लखीमपुर: एसडीएम को ज्ञापन देते ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के पदाधिकारी

गोला गोकर्णनाथ,(लखीमपुर): ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के पदाधिकारियों ने फिलिस्तीन में हो रहे जनसंहार पर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग के तहत राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को दिया। जिसमें कहा कि पश्चिम एशिया में युद्ध लंबा खिचेंगा तो भारत के आम नागरिकों की भी जिदंगी महंगाई और बेकारी से त्रस्त हो जाएगी। एआईपीफ ने फिलिस्तीनियों पर हो रहे जनसंहार पर गहरी पीड़ा व्यक्त करते हुए तत्काल रोक लगाने की मांग की।

साथ ही इजराइल, संयुक्त राष्ट्र संघ में पास प्रस्तावों चाहे स्वतंत्र फिलिस्तीनी राष्ट्र के निर्माण और फिलिस्तीनियों के ऊपर हो रहे हमले को तुरंत रोक देने का हो, निरंतर अवहेलना कर रहा है। इजराइल की तमाम सैन्य कार्रवाई को अमेरिका का पूरा समर्थन प्राप्त है। अमेरिका व पश्चिम देशों का शासक वर्ग तेल खदानों, ऊर्जा के स्रोतो पर कब्जा करके मुनाफा कमाने के लिए कर रहा है।वहां के युवक युवतियां, बुद्धिजीवी, आम नागरिक युद्ध के विरूद्ध बड़े संवाद व प्रदर्शन का आयोजन कर रहे हैं। फिलिस्तीन से उठी लड़ाई लेबनान, यमन होते हुए ईरान के दरवाजे पर दस्तक दे चुकी है।

आईपीएफ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ बीआर गौतम, युवा मंच के जिला संयोजक अली, युवा मंच संयोजक राजेश सचान, जिला संयोजक कृपाशंकर, मजदूर किसान मंच के जिलाध्यक्ष राजेंद्र गोंड, युवा मंच जिला संयोजक सविता गोंड, जिला सचिव इंद्रदेव खरवार, प्रवक्ता मंगरु प्रसाद श्याम, गुंजा गोंड, सुगवंती गोंड, रम विचार गोंड, प्रशांत दूबे, राज कुमारी गोंड ने कहा कि केन्द्र में मोदी की अगुवाई में चल रही।

एनडीए सरकार अपनी गलत राजनीतिक रणनीति की समझ और कारपोरेट घरानों के मुनाफे के लिए अपनी जनता के हितों के विरूद्ध खड़ी होकर छुपकर और खुले तौर पर इजराइली सैन्यवाद और जनसंहार का समर्थन कर रही है। साथ ही भारत सरकार से मांग की कि वह संयुक्त राष्ट्र संघ में इजराइल के खिलाफ आए प्रस्ताव से पीछे न हटे। युद्ध के लिए भारतीय भूमि का उपयोग तथा इजराइल के लिए हथियारों की सप्लाई पर तत्काल रोक लगाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें