मितौली खीरी: जिला पंचायत इंटर कॉलेज कस्ता में राष्ट्रीय किशोर/किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत किशोर स्वास्थ्य मंच का किया गया आयोजन। जिलापंचायत इंटर कालेज कस्ता में गत दिवस राष्ट्रीय किशोर /किशोरी स्वस्थ्य कार्यक्रम डा० देवेंद्र कुमार सिंह अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली के निर्देशन में डॉक्टर के. के. भार्गव द्वारा मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चन किया गया।
चिकित्सा अधिकारी ने अपने भाषण में छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा स्वास्थ्य का महत्व से अवगत कराया कि स्वास्थ्य का जीवन में सर्वोपरि स्थान है एक स्वस्थ शरीर में एक स्वस्थ मन का निवास होता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरीश चंद्र ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आए डॉक्टर के. के.भार्गव तथा नेत्र परीक्षण डा०शशांक मिश्र सरिता मिश्रा काउंसलर शीला वर्मा, एएनएम शिवानी देवी आदि का बैज लगाकर स्वागत किया गया ततपश्चात प्रधानाचार्य एवं ड़ा० ने फीता काटकर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया ।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं विद्यालय परिसर में सरस्वती वंदना, स्वागत गीत लोकगीत भजन एवं पोस्टर पेंटिंग रंगोली तथा मेहंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक मुनेंद्र कुमार अनिल कुमार राजेश सिंह लालचंद मौर्या मोहिनी मिश्रा लल्लू सिंह अनंत लाल यादव विपिन कुमार अमरीश कुमार गुप्ता एवं बेचेलाल आदि शिक्षक मौजूद रहे। निर्णायक का कार्य प्रदीप कुमार यादव मनीषा मिश्रा तथा सरला देवी ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य गिरीश चंद्र ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन लक्ष्मी शंकर अग्निहोत्री ने किया।