बरेली : आपकी कोई पर्सनल चीज खो जाए तो काफ़ी समय तक बहुत बुरा सा लगता है। हालांकि आज के समय में अगर वह खोई हुई चीज आपका खुद का मोबाइल हो तो आपको और ज्यादा तकलीफ होती है, लेकिन अगर खोया हुआ मोबाइल मिल जाए तो खुशी का कोई ठिकाना भी नहीं है। दरअसल पुलिस ने बरेली जिले के 10 लाख के खोए व चोरी हुए मोबाइल फोन को बरामद किया है। जिसे पाकर रविवार को लोगों के चेहरे खिल गए। इसके लिए पुलिस को धन्यवाद दिया। पुलिस की सर्विलांस टीम ने 45 मोबाइल को बरामद किया था। इसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है।
एसपी सिटी मानुष पारिक ने रिजर्व पुलिस लाइन के सभागार में बताया कि खोए व चोरी हुई मोबाइल के संबंध में सर्विलांस टीम को जिम्मेदारी सौंपी। सीईआईआर पोर्टल की मदद से अभियान चलाकर जिले भर से कुल 45 मोबाइल फोन बरामद किये है लगातार मॉनीटरिंग होती रही और एक के बाद एक फोन ट्रेस होते गए। एसपी सिटी ने बताया 45 मोबाइल फोन की कीमत लगभग 10 लाख रुपए है।