लखीमपुर खीरी जिले में योगी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत आवारा गौवंशीय पशुओं के संरक्षण के लिए निघासन नगर पंचायत के पटेल नगर में नगर पंचायत द्वारा ई टेंडर प्रणाली के तहत कार्यदाई संस्था के द्वारा 1 करोड़ 82 लाख रुपए की लागत से स्थाई कान्हा गौशाला के निर्माण किया जा रहा है, जिसमें ठेकेदार के द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है, गौशाला में किए जा रहे भ्रष्टाचार की पोल एक सभासद के पति ने खोल कर रख दी। गौशाला के निर्माण में लगने वाली ईंट मामूली चोट में भूसे की तरह बिखर रही है। सभासद के पति का ईंट तोड़ते वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,
भ्रष्टाचार का यह मामला नगर पंचायत निघासन के पटेल नगर वार्ड का है जहां करोड़ो की लागत से बन रही कान्हा गौशाला में ठेकेदार के द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। निर्माण में लगने पीला दोमा ईंट का प्रयोग किया जा रहा है, वहीं पूरे निर्माण में मौरंग की जगह बालू का प्रयोग किया जा रहा है, वायरल वीडियो में सभासद के पति का ईंट तोड़ते वीडियो भी सामने आया है,
तो वहीं बुनियाद में लगाई गई ईंट भी खराब मसाले के चलते उखड़ रही हैं, मसाले में मौरंग की जगह रेता का इस्तेमाल किया जा रहा है, मसाले में औसतन सीमेंट भी कम लगाई जा रही है। इससे पहले भी इसी गौशाला के निर्माण को लेकर सभासदों ने ठेकेदार के कार्यों पर सवाल उठते हुए भ्रष्टाचार की पोल खोली थी, पर सेटिंग के चलते कोई कार्रवाई ही नहीं हुई, जिसको लेकर लोगो में आक्रोश है सभासदों ने बताया कि जांच और कार्रवाई न हुई तो वह आंदोलन करने को विवश होंगे।
अब सवाल यह उठता है कि जब कार्यों में तकनीकी जांच के लिए जेई मौके पर जाकर कार्य गुणवत्ता जैसे ईंट, सरिया, मौरंग सीमेंट आदि का चुनाव स्वयं करते हैं, तो शासन प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर ठेकेदार इतना बड़ा गोलमाल कैसे करते हैं, क्या इस भ्रष्टाचार में ठेकेदार से लेकर जेई, अधिशाषी अधिकारी सब शामिल हैं। सभासदों का कहना है कि यदि मामले में निष्पक्ष जांच हो जाए तो कई जिम्मेदारों के ऊपर आंच आना तय है।
वर्जन – एसडीएम राजीव निगम ने मामले से संबंधित निर्माण कार्यों की जांच कर कार्यवाही करने की बात कही।