बहराइच: दीपावली और छठ महापर्व को लेकर आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक

मिहींपुरवा/बहराइच। विकासखंड मिहींपुरवा अंतर्गत सुजौली थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया। बैठक के दौरान उप जिलाधिकारी संजय कुमार पुलिस क्षेत्राधिकार हीरालाल कनौजिया थाना प्रभारी सुजौली हरीश सिंह, उपनिरीक्षक शंकर सिंह मौजूद रहे।

इस दौरान उप जिलाधिकारी मोतीपुर संजय कुमार ने कहा कि आगामी त्यौहार दीपावली धनतेरस भैया दूज और छठ महापर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए, त्योहारों में अफवाह और उपद्रव फैलाने वाले अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी व सुरक्षा की दृस्टि से फायर ब्रिगेड की एक गाडी भी सुजौली थाना क्षेत्र मे लगवाई जाएगी ताकि आपात स्थित मे कोई बड़ी घटना ना हो।

दीपावली महापर्व को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी हीरालाल कनौजिया ने कहा कि जिन पटाखा व्यापारियों के पास लाइसेंस है वहीं दुकान लगा पाएंगे l इसके साथ-साथ आबादी से दूर किसी मैदान में ही दुकान लगवाई जाएगी। थाना प्रभारी सुजौली हरिश सिंह ने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से लोग त्योहार मनाए व काम आवाज़ के पटाखे ही जलाएं। इस दौरान ग्राम प्रधान सुजौली राजेश गुप्ता, ग्राम प्रधान चफरिया अजीज, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कारीकोट केशव राम चौहान, ग्राम प्रधान आंबा इकरार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बाजपुर बनकटी प्रदीप, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जंगल गुलरिहा शिवकुमार निषाद, समाजसेवी की जंग हिंदुस्तानी, इमरान, संतोष मौर्य, तरुण तिवारी के साथ काफी संख्या में क्षेत्रीय संभ्रांत ग्रामीण, प्रधान और क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें