सोनीपत: गैस सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, व्यापारियों में हड़कंप

सोनीपत में गुरुवार सुबह करीब सात बजे एक गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई, जिससे तीन दुकानों को नुकसान पहुंचा। इस घटना में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है। स्थानीय व्यापारियों के अनुसार, ब्रिस्टो-57 नामक फास्ट फूड की दुकान में यह विस्फोट हुआ।

जिससे आसपास की दुकानें भी प्रभावित हुईं। दुकान के मालिक ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया, जो जल्दी ही मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। घटनास्थल पर सोनीपत के विधायक निखिल मदान और जिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय सिंगला भी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

संजय सिंगला ने दुकानदारों से अपील की कि वे अपने व्यवसाय का बीमा कराएं और हरियाणा सरकार से अनुरोध किया कि सभी जीएसटी से पंजीकृत व्यापारियों के लिए स्वचालित बीमा सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने पंजीकरण की अनिवार्यता समाप्त करने की भी मांग की, ताकि व्यापारी सुरक्षित रह सकें।प्रशासन ने इस हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट