मिहींपुरवा/बहराइच l कतर्निया घाट वन्यजीव प्रभाग में तेंदुए की घटना विगत दिनों ककरहा रेंज अंतर्गत धर्मपुर बेझा में घटित होने के बाद से लगातार रेंज अधिकारी ककरहा डीपी कनौजिया वन्य जीव संघर्ष को बचाने के लिए प्रयासरत है l
घटना से अब तक पांच तेंदुओं को वह अपनी रेंज से पकड़ कर ट्रांस गेरुवा के पार जंगलों में छोड़ चुके हैं l उन्होंने बताया कि बुधवार की रात शाम 7:00 बजे एक पांचवा नर तेंदुआ पकड़ा गया जो 6 से 7 वर्ष का है एवं करीब 60 से 70 किलो वजनी स्वस्थ तेंदुआ हैl
पिंजरे में कैद होने के बाद उसे रेंज कार्यालय लाया गया उच्च अधिकारी डीएफओ बी शंकर प्रसाद के निर्देशन में उसे बुधवार सुबह कटियारा बीट गेरुआ के उस पार छोड़ दिया गया l उन्होंने बताया कि लगातार रेंज में तेंदुए की मोमेंट पर वन कर्मियों द्वारा नजर रखी जा रही है यह तेंदुआ ककरहा रेंज के गंगापुर बीट में पकड़ा गया था जिसे उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार कटियार बीट में छोड़ दिया गया l