लखीमपुर: दो ट्रैकों की आमने-सामने से हुई जोरदार टक्कर, एक ट्रक चालक हुआ गंभीर रूप से घायल

संसारपुर खीरी। नेशनल हाईवे 730 पर थाना मैलानी क्षेत्र के टेढवा पिकेट दो ट्रैकों की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गयी जिससे एक ट्रक जंगल की खाई में उतर गया जिसका ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरा ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे संसारपुर चौकी प्रभारी मोहित पुंडीर व उप निरीक्षक प्रेमचंद थाना क्षेत्र के हमराही ने घायल को इलाज हेतु सी एच सी खुटार भेजा। चौकी प्रभारी मोहित पुंडीर ने बताया गोला से हरियाणा चावल लिए एक ट्रक संख्या UP31ए टी 1818 जा रहा था।

नेशनल हाईवे पर जंगल में टेढवा पिकेट के नजदीक विपरीत दिशा से आ रहा दूसरा ट्रक सामने से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक जंगल में खाई मे उतर गया जिसका ड्राइवर मुन्ना खान पुत्र बाबू खान उम्र लगभग 34 वर्ष निवासी सरकारगढ़ थाना हैदराबाद जिला खीरी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटार( शाहजहांपुर) भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें