लखीमपुर: घर घुसकर किया जानलेवा हमला, पीड़ित लगा रहा दर दर की ठोकरे

लखीमपुर/ ओयल खीरी : सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भले ही अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने की बात भले कह रहे हो लेकिन उनके आदेशो का पालन होता दिखाई नही दे रहा है। आदेश धराशाही होते दिखाई दे रहे है। इसी क्रम में मामला ओयल चौकी अंतर्गत क्षेत्र का है। 24 अक्टूबर को थाना खीरी क्षेत्र के ओयल कस्बे के ग्राम डिप्टी पुरवा निवासी हरेराम पुत्र श्री राम अपने भाई के साथ मजदूरी फसल धान काटी थी जिसके चलते अत्यधिक रात्रि हो गयी थी

तो फसल का सुबह बटवारा करने को कहा था लेकिन उसी रात पीड़ित हरेराम के घर मे विपक्षी राम चरन अजय नीरज घुस गए और पीड़ित उसकी पत्नी बिट्टो पुत्री काजल पर बेलचा लोहे का ,डंडो से मारने पीटने लगे जानलेवा हमला कर दिया। जैसे तैसे पीड़ित ओयल चौकी पहुंचा तो वहां से उसका मेडिकल जिला अस्पताल करवाया गया लेकिन जानलेवा हमला होने के बावजूद पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार नही किया न ही मौके पर पहुंचे। जिसके कारण पीड़ित दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर है। फिलहाल पीड़ित ने पुलिस से सुनवाई न होते देख अपनी शिकायत जन सुनवाई पर दर्ज कराई।

वर्जन – इस सम्बंध में चौकी इंचार्ज प्रवीर कुमार गौतम से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है देख रहा हूँ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें