जरवल/बहराइच l कस्बे के बाज़दारी वार्ड के रामदीन बनिया की शिकायत है कि विद्युत विभागीय कर्मचारी समय से बिल नही देते जिससे कई कई महीनो बाद मिल रहे बिल से मजदूर पेशे को बिल का समय से भुगतान कर पाना संभव नहीं ये पीड़ा केवल रामदीन बनिया की नही बल्कि कस्बे के तमाम लोगों की है। बताते चले दीपावली पर्व को लेकर की इस तरह हो रही।
विद्युत विभाग की कार्यवाही को लेकर जरवल के चेयरमैन प्रतिनिधि इंतजार अहमद उर्फ मिथुन ने शुक्रवार को जरवल के पावर हाउस जाकर एसडीओ आर के मिश्रा से पूरे लावलस्कर के साथ कुछ सभासदो मे अब्दुल वाहिद उर्फ चांद बाबू पवन श्रीवास्तव पूर्व सभासद सलमान अहमद व तमाम विद्युत उपभोग्ताओ के साथ जा धमके जहां पर विद्युत विभाग के अवर अभियंता सतीस पटेल से पहले मुलाकात होते ही कुछ वार्ता लाभ हुई
फिर एसडीओ श्री मिश्रा से विद्युत उपभोग्ताओ की समस्याओं को लेकर तमाम नोक झोंक भी हुई जिस पर एसडीओ ने कहा लोग समय से बिल जमा नहीं करते जब बिल ज्यादा आता है तो लोग सिपारस करवाते है वैसे नम्रता के साथ कड़ाई भी जरूरी है हमे भी अपने अधिकारियों को जवाब देना होता है फिर भी चेयर मैन साहब आए हैं इनकी भी तो बात रखनी है आप लोग परेशान न हो जितना बकाया है आधा या चौथाई जमा कर दे। “समय से विद्युत बिल जमा कर दे उपभोग्ता जिससे ब्याज से भी बच जाए यदि बिजली के बिल की कोई समस्या है तो उसके समाधान के लिए निकाय परिसर में विभाग का कैंप भी दीपावली के बाद लगना है”
आर के मिश्रा
एस डी ओ(विद्युत)
जरवल