लखनऊ: यूको बैंक के सौजन्य से गोसाईगंज ब्लॉक में लगेगा वाटर कूलर

गोसाईगंज, लखनऊ। ब्लॉक आने वाले लोगों को अब शुद्ध पेयजल मुहैया हो सकेगा। पीने के पानी की समस्या का सामना अब नहीं करना पड़ेगा। आईएएस गुंजिता अग्रवाल की पहल व यूको बैंक के सहयोग से यह समस्या हल हो गई है। आज बैंक अधिकारियों की मौजूदगी में यह वाटर कूलर डोनेट किया गया। फीता काट कर आईएएस गुंजिता अग्रवाल ने इसका शुभारंभ किया।

सीएसआर पॉलिसी के तहत यह वाटर कूलर यूको बैंक द्वारा डोनेट किया गया। यह जानकारी देते हुए शाखा प्रबंधक मोहिनी वाजपेई ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बैंक के जोनल मैनेजर संतोष कुमार सिंहा के साथ जोनल मैनेजर आशुतोष सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

एडीओ पंचायत कमल किशोर शुक्ला, एडीओ आईएसबी सर्वेश्वर पांडे,एडीओ सहकारिता प्रदीप कुमार, एडीओ सांख्यिकी आलोक कुमार गुप्ता के साथ सौरभ, अनिल सिंह, हर्ष शुक्ला सहित अन्य बैंक कर्मी इस अवसर पर उपस्थित रहे। आपको बता दें गोसाईगंज ब्लॉक में शुद्ध पेयजल के लिए यहां आने वाले लोगों को भटकना पड़ता था ब्लॉक के कई कक्ष में बाहर से पानी खरीद कर मंगवाना पड़ता था। यह समस्या खत्म होने पर आईएएस गुंजिता अग्रवाल के इस नेक कार्य की उपस्थित लोगों ने सराहना की।वे वर्तमान में गोसाईगंज ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी के रूप में कार्यभार संभाल रही हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें