शाहजहांपुर: माई भारत स्वयंसेवकों द्वारा दीवाली विद माई भारत कार्यक्रम अंतर्गत चलाया गया जागरूकता अभियान

शाहजहांपुर: मेरा युवा भारत (माई भारत) अन्तर्गत एन वाई के शाहजहांपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार व राष्ट्रीय सेवा योजना जी एफ कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में दीवाली विद माई भारत कार्यक्रम अंतर्गत शहर के खिरनी बाग चौराहे व आसपास के क्षेत्र में सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।

आगामी त्योहारों के दौरान अपने आसपास साफ सफाई रखने और सदैव यातायत नियमों का पालन करने हेतु सभी को जागरूक किया गया। इस अवसर पर  जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शुभम सिंह, अनुराग, व्यायाम प्रशिक्षक सत्येंद्र कुमार सहित विभिन्न पुलिस व यातयात पुलिस के कर्मचारी उपस्थित रहे। जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने बताया कि दीवाली विद माई भारत कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है

जिसमें मार्केट एरिया में स्वच्छ्ता, सड़क सुरक्षा व ट्रैफिक नियमों को लेकर आमजन में जागरूकता व सेवा से सीखें थीम पर आधारित अस्पतालों में माई भारत स्वयंसेवकों द्वारा जरूरतमंद मरीजो की सहायता करना शामिल हैं। इसी क्रम में शहर के व्यस्ततम चौराहे खिरनी बाग सहित आसपास के क्षेत्र में यातायात नियमों को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है

व सभी दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट का उपयोग करने व कार चालकों को सीट बेल्ट का उपयोग करने को लेकर विभिन्न माई भारत स्वयंसेवकों ने जागरूक किया जिससे आगामी त्योहारों में सभी लोग सुरक्षित रहकर उत्साहपूर्वक त्योहार मना सकें। उधर सदर बाज़ार में भी विभिन्न दुकानदारों को डस्टबिन भी वितरित किये गए व माई भारत स्वयंसेवकों द्वारा मार्केट एरिया में घूमकर अन्य लोगों को भी स्वच्छ्ता के प्रति जागरूक किया गया व स्वच्छ्ता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर जी एफ कॉलेज से राष्ट्रीय सेवा योजना के डॉ रज़ा रसूल, डॉ समन ज़हरा, सूरज, नीलेश, अभिनव, सुष्मिता, करीना, सुम्बुल, हिमांशु सक्सेना सहित विभिन्न स्वयंसेवक व स्थानीयजन उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें