अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारी तेज, 25 लाख दीयों से जगमगाएगी राम नगरी

अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक समारोह के बाद इस बार दीपोत्सव बेहद विशेष होने जा रहा है। सरकार का लक्ष्य सरयू नदी के तट पर 25 लाख दीये जलाकर पिछले साल के गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ना है। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे शहर में पंखे, लेजर लाइटें और ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में 1,100 लोग विशेष ‘आरती’ करेंगे, जो इस आयोजन को और भी भव्य बनाएगी। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के सलाहकार निश्चल बारोट की अगुवाई में 30 सदस्यों की टीम ने दीयों की गिनती के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया है। यह आयोजन पिछले सात दीपोत्सवों से अलग और अधिक भव्य होगा, जिससे अयोध्या में दीपों की रौशनी से चारों ओर एक अद्भुत नजारा बनेगा। इस बार की तैयारियाँ सभी के लिए यादगार साबित होने वाली हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें