बहराइच: अवकाश पर रोक फिर भी जरवल बीडीओ के कार्यालय पर लटकता मिला ताला

जरवल/बहराइच। जरवल में डीएम का आदेश भी हवा हवाई दिखा। बताते चले डीएम के सख्त निर्देश के बाद भी जरवल ब्लाक मुख्यालय पर ताला लगा रहा। अधिकारी कर्मचारी ब्लाक से गायब दिखे। जानकारों की माने तो जिलाधिकारी मोनिका रानी ने 16 नवम्बर तक सभी अवकाशों पर रोंक लगा दिया था। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को डीएम ने इस सम्बंध में सख्त निर्देश जारी किए गए थे।

फिर भी जरवल विकास खण्ड में बुधवार को जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश के बाद भी पूरे दिन जरवल ब्लाक मुख्यालय पर ताला लगा रहा। और अधिकारी कर्मचारी दिन भर ब्लाक से गायब रहे। डीएम का सख्त निर्देश भी शायद जरवल ब्लाक पर लागू नही होता है। तभी तो यहां के आफिस मे दिन भर ताला लटकता रहा। जब कि डीएम की औचक निरीक्षण की बात भी उनके मातहत अधिकारी व कर्मचारी जानते थे जिससे जानते थे। फिर भी कार्यवाही की योजना भी जिम्मेदारों की कार्य गुजारी से धरातल पर फेल हो गयी है।


क्या बोले अधिकारी
इस सम्बंध में मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने दैनिक भास्कर को बताया कि लोकल हालीडे है फिर भी कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मुख्यालय छोड़ कर नही जावेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें