लखनऊ: APP के प्रादेशिक सदस्यता अभियान की संजय सिंह ने की शुरुआत

आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर सदस्यता अभियान की शुरुआत की । बता दे कि यूपी के सभी जिलों में सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई है पार्टी ने 2027 के चुनाव से पहले 50 लाख कार्यकर्ता जोड़ने का लक्ष्य रखा है । इस मौके पर अन्य राजनीतिक दलों की तरह हवा हवाई दावे नही करेंगे 6 महीने में पूरे यूपी में 50 लाख सदस्य बनाएगी आम आदमी पार्टी । सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए भी सदस्य बनाए जायेंगे । हर जिले में 10 कार्यकर्ता ऐसे चुने है जो हर माह 10 ग्राम सभा में कमेटी बनाएंगे ।

हर महीने के दूसरे शनिवार को आंदोलन का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है ज्वलंत मुद्दे को लेकर ।
सेवा का कार्यक्रम हर महीने की अंतिम रविवार को करेंगे । 9 तारीख को आम आदमी पार्टी 26000 बंद किए गए सरकारी स्कूलों को लेकर प्रदर्शन करेगी । संजय सिंह ने कहा कि बच्चों के भविष्य को गड़ासे से काट रहे है और बटेंगे तो कटेंगे की बात कर रहे है ।

असली मुद्दे से जनता का ध्यान भटका रहे है । बीजेपी की नफरत की राजनीत को रोकना है यूपी में कस्टोडियल डेथ बढ़ती जा रही है यूपी में पुलिस बेलगाम हो गई है मनमाने तरीके से सब कुछ कर रही है । बीजेपी देश विरोधी पार्टी है । सनातन बोर्ड पर बोलते हुए संजय सिंह ने कहा कि सनातन बोर्ड में ये लोग क्या करेंगे 100 साल से आरएसएस का कोई दलित पिछड़ा आदिवासी आरएसएस का प्रमुख नही बना । इनके हिंदू होने का मतलब दलित मंदिर में प्रवेश नहीं करेगा राम नाथ कोविंद को राम मंदिर उद्घाटन में भी नही बुलाया , अखिलेश यादव के एक मंदिर में पूजा करने के बाद उसे धुला गया क्या ये लोग हिंदू नही है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें