बहराइच: नहीं वितरण हो रहा बाल पुष्टाहार, सीडीपीओ ने दिये जांच के आदेश

रिसिया/बहराइच l विकासखंड क्षेत्र रिसिया अंतर्गत ग्राम पंचायत बलभद्रपुर के मजरा मंगलपुरवा में आंगनवाड़ी केंद्र भूतों का अखाड़ा बना हुआ है, वहीं ग्रामीणों से पूछने पर ज्ञात हुआ की मंगलपुरवा में नियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री चमेला देवी के द्वारा ना ही कभी बाल पुष्टाहार वितरण किया जाता है, और ना ही कभी आंगनवाड़ी केंद्र को खोला जाता है,

ग्रामीणों का कहना है की बाल पुष्टाहार तो कभी वितरण ही नहीं हुआ है, वहीं चमेला देवी के बेटे से बात करने पर ज्ञात हुआ की पिछले दो माह से बाल पुष्टाहार मिला ही नहीं, इसीलिए वितरण नहीं हुआ l इस संबंध में सीडीपीओ रिसिया अनुज कुमार का कहना है,

आंगनवाड़ी कार्यकत्री चमेला देवी झूठ बोल रही हैं, बाल पुष्टाहार नियमानुसार भेजा जा रहा है, इस प्रकरण की जांच के लिए मुख्य सेविका मंजू वर्मा को सीडीपीओ द्वारा आदेशित कर दिया गया है जल्द ही यह ज्ञात होगा कि वह कौन है जो इस भ्रष्टाचार में संलिप्त है , और कौन है जो मासूम बच्चों, धात्री महिलाओं व गर्भवती महिलाओं का राशन डकार रहा है |

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें