नानपारा/बहराइच l कोतवाली नानपारा अंतर्गत ग्राम पंचायत बंजरिया के मजरा दूगो निवासी सकील उर्फ भूरे रायनी 40 वर्ष पुत्र जमील का अपने पड़ोसी भूरे पुत्र जहूर रायनी से मंगलवार की रात रंजिश को लेकर विवाद हो गया था, ग्रामीणों के अनुसार इसी बीच वहां पर मानउ पहुंच गया l
मानउ ने भूरे उर्फ सकील की गर्दन को पकड़ लिया l इसी बीच भूरे पुत्र जहूर ने लात घूसों की बारिश कर दी जिससे सकील को अंदरूनी छोटे आ गई l इसी बीच रईस और भद्दर भी लड़ाई में कूद पड़े सकील की हालत बिगड़ती देख आरोपी फरार हो गए।
ग्राम प्रधान बब्बू का कहना है कि जब उन्हें जानकारी हुई तो घायल को अपने भाई के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा पहुंचाया गया l जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया l पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिया भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है l पांच लोगों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है जल्द ही आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे।