Chhath Puja 2024: सूर्य को अर्घ्य देने के लिए नदी घाटों पर उमड़ा व्रतधारी का सैलाब

आस्था के महापर्व छठ व्रत पूजन के अवसर पर अस्तलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए ब्रती महिलाओं का सैलाब मनोरमा नदी के अलावा विभिन्न जलाशयों के घाटों पर उमड़ पड़ा।इस दौरान जहां उनके परिजन मौजूद रहे तो सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से महिला तथा पुरुष पुलिस के जवान पूरे समय तक घाटों पर मौजूद रहे। नहाय खाय और खरना से शुरू हुए

छठ महापर्व पर ब्रत समापन की पूर्व संध्या पर डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए व्रतधारी  महिलाओं का सैलाब नगर पंचायत हर्रैया के मनोरमा घाट, शिवाला घाट,राजघाट, कोहले सम्मय घाटों पर गाजे बाजे के साथ सिर पर पूजन सामग्रियों का पात्र लेकर देर शाम को शुरू हो गया था।

जहां घाटों पर डीजे पर बज रहे छठ गीतों पर भक्ति रस में सराबोर दिखाई दे रहे थे तो वहीं मन्नत पूरी होने पर कुछ भक्त दंड प्रणाम करते हुए घाटों तक पहुंचे। ब्रतधारी महिलाएं नदी के जल में खड़े होकर हाथ में अर्घ्य का पात्र लेकर भगवान सूर्य के डूबने का इंतजार करने लगी। भगवान सूर्य की आकाश में लालिमा जैसे ही धीमी हुई महिलाओं ने अर्घ्य देकर भगवान सूर्य का पूजन किया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें