लखीमपुर खीरी के ब्लाक कुंभी गोला की ग्राम पंचायत शहाबुद्दीनपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिए जा रहे आवास में प्रधान और सचिव की भ्रष्टाचारी प्रकाश में आई है। आरोप है कि प्रधान और सचिव ने मिलकर अपने चहेतों को पक्का मकान बने होने के बावजूद बग्गर दिखाकर आवास सूची में नाम दर्ज करवाकर आवास पास करवा दिया जबकि गांव के बहुत से ऐसे पात्र व्यक्ति जिनके पास टूटे-फूटे छप्पर पड़े करते हैं इसके बावजूद भी उनका नाम आवास सूची में दर्ज नहीं किया गया। प्रधान और सचिव की शिकायत संपूर्ण समाधान दिवस में लिखित शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई है।
गोला तहसील के ब्लॉक कुंभी की पंचायत शहाबुद्दीनपुर की ग्राम सभा बगहा निवासी ग्रामीण रणधीर पुत्र छोटेलाल ने बीडीओ, उप जिलाधिकारी समेत जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
बीते दिनों गोला तहसील में संपन्न हुई संपूर्ण समाधान दिवस में दी तहरीर में बताया कि ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ने जो मिलकर आवास सूची बनाई है उसमें पात्रों को आवास से वंचित रखा गया है एवं जिन व्यक्तियों को पूर्व में आवास मिल चुके हैं उनको पुनः आवास दिया गया है। आरोप है कि मजरा बगहा निवासी घनश्याम पुत्र राजकुमार को पूर्व में आवास दिया गया था
और वर्तमान समय में घनश्याम का पूरा मकान पक्का बना हुआ है इसके बावजूद ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत अधिकारी ने बग्गर दिखाकर इनका नाम आवास सूची में दर्ज कराकर आवास पास करवा दिया। आरोप है कि उक्त व्यक्ति को आवास निर्माण हेतु पहली किस्त भी जारी कर दी गई है। जबकि गांव के कई ऐसे बहुत से पात्र व्यक्ति हैं जो टूटे-फूटे छप्पर वगैरह में रहते हैं इसके बावजूद उनके नाम आवास सूची में नहीं रखा गया।
फिलहाल पीड़ित ने उच्च अधिकारियों को लिखे शिकायती पत्र देकर मानक विहीन तरीके से आवंटित आवास के निर्माण कार्य को रुकवाने और सरकारी धन के दुरुपयोग होने से बचाने और आवंटित धनराशि की रिकवरी कराए जाने को लेकर गुहार लगाई हैं।