महाराष्ट्र चुनाव: मतदान से पहले पालघर में वैन से 3.70 करोड़ नकदी जब्त

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए लागू आचार संहिता के बीच पुलिस ने पालघर जिले में एक वैन से 3.70 करोड़ रुपये से अधिक नकदी जब्त की है । एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस इंस्पेक्टर दत्ता किंद्रे ने बताया कि शुक्रवार को तटीय जिले के वाडा में नकदी जब्त की गई। “पुलिस के सतर्कता और उड़न दस्ते को सूचना मिली थी कि एक वैन जिले से नकदी ले जा रही है। सूचना के आधार पर टीम ने वैन को रोका और जांच की, जिसके दौरान पाया गया कि उसमें 3,70,50,000 रुपये नकद ले जाया जा रहा था।

उन्होंने कहा, “ड्राइवर और सुरक्षाकर्मी नकदी ले जाने के लिए आवश्यक वैध दस्तावेज पेश करने में असफल रहे।” उन्होंने पुलिस को बताया कि नकदी नवी मुंबई स्थित एक कंपनी से पालघर के विक्रमगढ़ ले जाई जा रही थी। उन्होंने बताया कि नकदी जब्त कर ली गई है और आगे की जांच के लिए आयकर विभाग तथा चुनाव अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि वैन में सवार दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट