बहराइच: तेज रफ़्तार ट्रक और बाइक में ज़ोरदार टक्कर, 3 की हुई मौत, एक घायल

रिसिया/बहराइच l थाना रिसिया क्षेत्र अन्तर्गत शनिवार सुबह ट्रक और बाइक में जबरजस्त भिड़ंत हो गई। मौके पर महिला और बालक वा एक किशोर की मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल है। उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त ट्रक को कब्जे में ले लिया है। मटेरा थाना क्षेत्र पुजारी पुरवा निवासी लोग छठ पूजा के लिए जिला मुख्यालय आए थे।

छठ पूजा के बाद सभी शनिवार सुबह बाइक से घर जा रहे थे। रिसिया थाना क्षेत्र के समसातरहर गांव के पास सरिया मिल फैक्ट्री के सामने नानपारा की ओर से आलू लादकर जा रहा ट्रक और बाइक में टक्कर हो गई। सुबह नौ बजे हुए हादसे में 40 वर्षीय महिला और 2 बालक की मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा 25 वर्षीय बालक को पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। बता दें कि निकट समसा तरहर गांव के पास लगी स्टील फैक्ट्री सुधीश इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिडेट, में आने और जाने वाले ट्रैकों को फैक्ट्री के सामने, हाईवे के दोनों साईड पार्क किया जा रहा है, रात दिन ट्रैकों की लंबी कतारें लगी रहती हैं, ट्रक खड़े होने के बाद रास्ते की चौंडाई कम हो जाती है, जिससे फैक्ट्री के सामने से गुजरने वाले वाहनों के आवागमन में बाधा उत्पन्न होती है, और आए दिन फैक्ट्री के सामने हादसे हो रहे हैं। इस अनियमित पार्किंग को ना ही हटवाया जा रहा है और ना ही शासन प्रशासन इस पर ध्यान दे रहा है। वहीं PWD भी चुप्पी साधे हुए है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें