ईसानगर खीरी। कोतवाली धौरहरा क्षेत्र के एक गांव से बीती छः नवंबर को अपने घर से लापता हुए 10 वर्षीय बालक का शव शनिवार को गांव निवासी एक व्यक्ति के गन्ने के खेत से बरामद हुआ है। सूचना पर पहुंची धौरहरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चौकी कफारा क्षेत्र के टेकीकुण्डा निवासी मुन्नूलाल भार्गव का 10 वर्षीय पुत्र रोहित भार्गव बुधवार की शाम को अचानक लापता हो गया था । परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई लेकिन कहीं पता नही चल सका। शुक्रवार को गांव बाहर गन्ने के खेत में लापता रोहित के चप्पल व खून के धब्बे मिलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। शनिवार को रोहित का गांव के ही बच्चा लाल वर्मा के गन्ने के खेत में शव बरामद हुआ है। शव मिलने की सूचना मिलते ही सीओ धौरहरा प्रीतम पाल सिंह,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा, ईसानगर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र कुमार, खमरिया थाना प्रभारी सहित चौकी प्रभारी अजय कुमार सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। और साक्ष्य जुटाते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्र ने बताया कि परिजन गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का शक जाहिर करते हुए आरोप लगा रहे है,कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।फिलहाल अभी तहरीर प्राप्त नही हुई है। घटना के सभी बिंदुओं पर जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।