Sunita Williams Health Update:  अंतरिक्ष में तेजी से क्यों घट रहा सुनीता का वजन, तस्वीरें आई सामने

नई दिल्ली। स्पेस में बीते पांच महीनों से फंसी भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से एस्ट्रोनॉट की ताजा तस्वीरें सामने आई है जिसे देखकर दुनियाभर के लोगों में हड़कंप मच गया है। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि उनका वजन काफी तेजी से कम होता जा रहा है साथ ही उनके गाल भी धंस गए हैं। ऐसे में नासा के कर्मचारियों के बीच भी टेंशन का माहौल बन गया है। वहां के एक कर्मचारी ने बताया की नासा सुनीता के हेल्थ को काफी करीब से मॉनिटर कर रहा है।

दरअसल, सुनीता विलियम्स बीते 5 जून को अपने साथी बुच विल्मोर के साथ बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट से क्रू फ्लाइट टेस्ट मिशन के तहत स्पेस में गई थी। मिशन के मुताबिक दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को आठ दिन बाद 14 तारीख को धरती पर वापस लौटना था। लेकिन स्पेसक्राफ्ट में तकनिकी दिक्कत आने की वजह से नासा ने बताया कि इस यान से धरती पर उनकी वापसी खतरनाक हो सकती है। इसके बाद नासा ने ऐलान किया कि दोनों अंतरिक्ष यात्री स्पेस एक्स के क्रू ड्रैगन मिशन के साथ अगले साल फरवरी में धरती पर लौटेंगे।

अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की खराब होती सेहत पर नासा के वैज्ञानिकों ने ध्यान दिया है। उन्होंने इसके बारे में बात करते हुए कहा, “वह अब केवल हड्डियों और चमड़ी की तरह रह गई हैं। अब उनकी प्राथमिकता उनके वजन को स्थिर करना है और उम्मीद है कि इस स्थिति में बदलाव आएगा। जब हमने आखिरी तस्वीर देखी तो हम भी चौंक गए और यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में हम बात कर रहे हैं। यह एक वास्तविक चिंता का विषय है और हर कोई इसे गंभीरता से ले रहा है।”

आपको बता दें, सुनीता का वजन यात्रा की शुरुआत में लगभग 140 पाउंड था। लेकिन जैसे जैसे समय बीता, उन्हें अपना वजन बनाए रखने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नासा के कर्मचारी ने बताया कि सुनीता को अपना वजन बनाए रखने के लिए लगभग 3500 से 4000 कैलोरी लेने की जरूरत है। लेकिन ऐसा करने में असमर्थ रहने की वजह से वजन में काफी तेजी से कमी आने लगती है। उन्होंने आगे बताया कि अंतरिक्ष में सुनीता की नियमित जांच की जाती है और रिपोर्ट के मुताबिक वह अच्छे स्वास्थ्य में हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें