बरेली : बिजली चोरी और बिजली बकाए में तेजी से कार्रवाई करने में माहिर विद्युत विभाग के कदम तब ठहरने लगते हैं जब उन्हीं के कारिंदो की गर्दन फंसने लगती है। ताज़ा मामला महानगर के सनसिटी बिजली घर के क्षेत्र मॉडर्न नर्सरी कॉलोनी का है। जहां का एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां एक नया खंभां आनन -फानन में बगैर एस्टीमेट के लगा दिया गया। जिसकी भनक क्षेत्र के एसडीओ तक को नहीं लगी। स्थानीय लोगों की मानें तो बिना किसी एस्टीमेट के खंभे का शिफ्टिंग कार्य किया गया।
इसमें विभाग के लाइन कुली कैलाश और प्रीतम का नाम सामने आया। मनमाने ढंग से लगाए खभे में एसडीओ विक्रांत सैनी नें मकान मालिक अशोक कुमार उर्फ राजू समेत लाइन कुली पर शिकंजा कसा है। फिलहाल वीडियो वायरल होनें के बाद महकमें में चर्चा है कि मकान मालिक अशोक कुमार उर्फ राजू नें मोटी रकम देकर खभे का शिफ्टिंग कार्य कराया है। जिसमें जेई का नाम भी सामने आ रहा है।अब इसको लेकर विभागीय अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल विभाग की ओर से जांच की जा रही है कि आखिर खंभे का शिफ्टिंग कार्य किसकी शह पर किया गया है।
वर्जन….
एसडीओ विक्रांत सैनी के मुताबिक क्षेत्र में जाकर मौके पर मुआयना किया गया। खभें का शिफ्टिंग कार्य किया गया। जो भी दोषी है उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।